अपने पसंदीदा शहर चुनें

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

Prabhat Khabar
10 May, 2025
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

Nawada news. ह थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, महरावां गांव निवासी अजीत यादव के पुत्र संटु कुमार की पछियारी बारा भट्ठे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हुई है.

रोह बाजार में सिउर चौक पर शव रखकर घंटों जाम की सड़क कैप्शन- रोड जाम करते आक्रोशित लोग. -घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन प्रतिनिधि, रोह रोह थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, महरावां गांव निवासी अजीत यादव के पुत्र संटु कुमार की पछियारी बारा भट्ठे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रोह बाजार में सिउर चौक पर शव रखकर घंटों सड़क जाम कर दी. लोग मौके पर एसपी को बुलाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र अनैला बाजार गया हुआ था. तभी अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लेकर रोह की तरफ आ रहा था. वाहन और चालक दोनों महरावां का ही था. मृतक घर आने के लिए अपने साथी के साथ ट्रैक्टर पर सवार हो गया था. परिजनों ने किसी पुलिस वाहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को खदेड़ रही थी. इसी दौरान चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस दरम्यान तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉली पलट जाने से युवक संटु कुमार की मौत हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने रोह बाजार में तीन मुहानी के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन समेत कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक सिंह रूपौ थानाध्यक्ष लालन कुमार, कादिरगंज थानाध्यक्ष अपने सभी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम छुड़ाया. बीडीओ नाजरीन अंजुम ने परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा. इसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. शादी-विवाह होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store