अपने पसंदीदा शहर चुनें

गोविंदपुर में सकरी नदी में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मिली प्रतिमा

Prabhat Khabar
23 Nov, 2025
गोविंदपुर में सकरी नदी में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मिली प्रतिमा

Nawada news. जेसीबी से हो रही बालू खुदाई के दौरान लगभग 3 फीट ऊंची एक प्राचीन मूर्ति निकली.

जेसीबी से बालू की खुदाई के दौरान निकली तीन फीट ऊंची प्राचीन मूर्ति उत्साही ग्रामीणों ने सराय टोला स्थित शिव मंदिर परिसर के पास मूर्ति को रखा कैप्शन- खुदाई स्थल से उठाकर मूर्ति को ले जाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, गोविंदपुर गोविंदपुर पंचायत के पंच वाहिनी स्थल से सटे सकरी नदी में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब जेसीबी से हो रही बालू खुदाई के दौरान लगभग 3 फीट ऊंची एक प्राचीन मूर्ति निकली. प्रतिमा निकलने की खबर क्षेत्र में ऐसे फैली मानो आग लग गयी हो. देखते ही देखते नदी किनारे हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्गों की भारी भीड़ जमा हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रतिमा निकलते ही स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और जिज्ञासा बढ़ गयी. मौके पर मौजूद 8 से 10 ग्रामीणों ने मिलकर मूर्ति को सावधानीपूर्वक नदी से बाहर निकाला और उसे सराय टोला स्थित शिव मंदिर परिसर के पास सुरक्षित रख दिया. ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा की पहचान भगवान विष्णु की मूर्ति के रूप में की गयी है. प्रतिमा जिस पत्थर से बनी है उसे अत्यंत दुर्लभ और बहुमूल्य बताया जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि यह मूर्ति सदियों पुरानी हो सकती है और किसी प्राचीन स्थापत्य कला का महत्वपूर्ण अवशेष है. भगवान विष्णु की प्रतिमा रखते ही कई महिलाओं ने पूजा अर्चना की. मूर्ति निकलने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत गोविंदपुर थाना को दी. अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्राचीन मूर्ति की सूचना कला संस्कृति विभाग को दी जाएगी अब उनके द्वारा ही आगे की प्रक्रिया किया जायेगा. ग्रामीणों में प्रतिमा मिलने को लेकर धार्मिक उत्साह के साथ-साथ एक पुरातात्विक महत्व की संभावना को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. नदी में खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
गोविंदपुर में सकरी नदी में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मिली प्रतिमा