अपने पसंदीदा शहर चुनें

होमगार्ड जवान पर हमला कर भागा सिपाही

Prabhat Khabar
22 Apr, 2025
होमगार्ड जवान पर हमला कर भागा सिपाही

नवादा न्यूज : नावाडीह गांव में शराब पीकर सिपाही कर रहा था हंगामा

नवादा न्यूज : नावाडीह गांव में शराब पीकर सिपाही कर रहा था हंगामा

हिरासत में लेकर जांच के लिए ले जा रहे थे पुलिसकर्मी

होमगार्ड जवान को गाड़ी से धकेल कर फरार, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, रोह.

रूपौ थाने के होमगार्ड जवान पर हमला कर भागे शराबी सिपाही के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपित सिपाही राकेश कुमार रूपौ थाना क्षेत्र के मनसागर पटोरी गांव का रहने वाला है. बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर उसकी पोस्टिंग कहां है, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 अप्रैल 2025 को शाम में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सिपाही राकेश शराब पीकर नावाडीह में हल्ला-हंगामा कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने आयी. रूपौ थाने के एएसआइ गौतम पासवान होमगार्ड जवान श्री यादव और सरयुग प्रसाद के साथ थाना की बोलेरो गाड़ी से राकेश को लेकर जांच के लिए रोह थाना जा रहे थे. इसी दौरान रूपौ थाना क्षेत्र के कनौलिया गांव के पास पहुंचते ही राकेश ने होमगार्ड जवान सरयुग प्रसाद को धक्का दे दिया. इससे बोलेरो का गेट खुल गया और होमगार्ड जवान सरयुग प्रसाद पुलिस गाड़ी से नीचे गिर गया. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर राकेश गाड़ी से कूदकर खेत की तरफ भाग गया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया. इस मामले में रूपौ थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एएसआइ गौतम पासवान के आवेदन पर राकेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. पता चला है कि राकेश बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store