अपने पसंदीदा शहर चुनें

मतदाताओं को दिया जा रहा इवीएम प्रशिक्षण

Prabhat Khabar
21 Aug, 2025
मतदाताओं को दिया जा रहा इवीएम प्रशिक्षण

NAWADA NEWS.रोह प्रखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत इवीएम और वीवीपैट मशीन से वोटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन प्रत्येक मतदान केंद्र जा रही है.

प्रतिनिधि, रोह

रोह प्रखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत इवीएम और वीवीपैट मशीन से वोटरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन प्रत्येक मतदान केंद्र जा रही है. जिस पर सवार टीम इवीएम और वीवीपैट मशीन से वोटरों को मतदान करने के तरीके बता रहे हैं. गुरुवार को 10 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान इवीएम के बैलेट यूनिट पर बटन दबाकर वोटरों ने स्वयं वीवीपैट में वोटिंग पर्ची को देखा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नये मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराना है. प्रशिक्षक सुमित कुमार ने बताया कि बूथों पर पहुंच कर मतदाताओं को वोट डालने की सही विधि बतायी जा रही है. प्रशिक्षण में विशेष रूप से वीवीपैट मशीन पर ध्यान दिया जा रहा है. मतदाताओं को यह भी सिखाया जा रहा है कि वे कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका वोट सही उम्मीदवार को गया है. यह प्रशिक्षण मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है और उम्मीद है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store