अपने पसंदीदा शहर चुनें

बस में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

Prabhat Khabar
3 Dec, 2025
बस में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

बस में शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बस से शराब के साथ सफर कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर प्रत्येक दिन झारखंड की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाती है. इस जांच अभियान का नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं. बुधवार की अहले सुबह उत्पाद एएसआइ धर्मेंद्र कुमार ने एक यात्री बस की जांच की. जांच के क्रम में बस में सवार रहे नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के पचौड़ी गांव निवासी स्व. केदार पंडित के पुत्र संदीप कुमार उर्फ कुमार छोटू व नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव निवासी गोवर्धन साव के पुत्र अजीत साव के पास से तीन बोतल शराब बरामद हुई. बरामद शराब में रॉयल स्टेज 750 एमएल की एक बोतल, रॉयल ग्रीन 750 एमएल एवं 375 एमएल वाली एक-एक बोतल है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. कहा कि बुधवार को गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store