अपने पसंदीदा शहर चुनें

12 दिसंबर तक यू डायस फॉर्म में विद्यार्थियों के डिटेल्स करें अपलोड

Prabhat Khabar
8 Dec, 2025
12 दिसंबर तक यू डायस फॉर्म में विद्यार्थियों के डिटेल्स करें अपलोड

NAWADA NEWS.सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का डिटेल्स ऑनलाइन अपलोड करना है. जिला के सभी 2268 सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और स्कूलों के संसाधनों के बारे में पूरी जानकारी यू डायस फॉर्म में भरी जाती है.

निजी विद्यालय के संचालकों के साथ की बैठकप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का डिटेल्स ऑनलाइन अपलोड करना है. जिला के सभी 2268 सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और स्कूलों के संसाधनों के बारे में पूरी जानकारी यू डायस फॉर्म में भरी जाती है. सत्र 2025-26 के लिए लगभग स्कूलों का यू डायस भरकर जमा किया गया है. हालांकि अभी भी 75 निजी स्कूलों ने अपने यहां के विद्यार्थियों की सूची अपलोड नहीं की है. इसी प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय सभागार में निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की गयी. बताया गया कि यू डायस में बच्चों का प्रोफाइल आदि अपलोड किये जाते हैं. यह तीन क्रम में अपलोड होता है. पहले चरण में जनरल प्रोफाइल तैयार होता है, जिसमें विद्यार्थियों के नाम, उनके पिताजी के नाम और पता आदि अंकित रहता है. दूसरे एनरोलमेंट प्रोफाइल में विद्यार्थी के नामांकन के डेट नामांकन की क्रम संख्या आदि रहती है. जबकि फैसिलिटी प्रोफाइल में विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति पोशाक आदि के बारे में जानकारी डालनी होती है.

सभी नामांकित विद्यार्थियों का बनेगा अपार कार्ड

स्कूल में एडमिशन लेने वाले सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जाना है. इस प्रक्रिया के लिए भी बैठक में चर्चा की गयी. समग्र शिक्षा अभियान की डीपीओ वर्षा ने बताया कि जिले के कुल 412 प्राइवेट स्कूल और सभी सरकारी और प्राइवेट मिलकर 2268 स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के डाटा को अपलोड करते हुए यू डायस पर डालना है. 12 दिसंबर तक यू डायस की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया. जबकि अपर कार्ड बनाने को लेकर अविलंब निर्देश दिये गये. बैठक के संचालन में एपीओ रतन कुमार, राकेश कुमार आदि जुटे देखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store