अपने पसंदीदा शहर चुनें

भ्रष्टाचार मामले में राहुल गांधी की चुनौती पर बोले रविशंकर, PM मोदी से चर्चा का राहुल को नैतिक अधिकार नहीं

Prabhat Khabar
10 Apr, 2019
भ्रष्टाचार मामले में राहुल गांधी की चुनौती पर बोले रविशंकर, PM मोदी से चर्चा का राहुल को नैतिक अधिकार नहीं

पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने का ‘नैतिक अधिकार’ नहीं है. क्योंकि, वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘वह (राहुल) […]

पटना : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने का ‘नैतिक अधिकार’ नहीं है. क्योंकि, वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘वह (राहुल) खुद ही जमानत पर हैं, उनकी मां (सोनिया गांधी) और उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) भी जमानत पर हैं (भ्रष्टाचार के मामलों में). वह भ्रष्टाचार के जिन मामलों का सामना कर रहे हैं, पहले उनका जिक्र करना चाहिए (नेशनल हेराल्ड मामले में).’

उन्होंने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईमानदारी पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है. हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी से काम किया है.’ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक निकट सहयोगी पर आयकर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त किये जाने का भी जिक्र किया. गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी को भ्रष्टाचार के मामले में बहस करने की चुनौती दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store