अपने पसंदीदा शहर चुनें

नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 246 क्वार्टर तैयार

Prabhat Khabar
17 Nov, 2025
नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 246 क्वार्टर तैयार

विधानसभा चुनाव में जीत कर आये विधायकों के लिए आवास पूरी तरह तैयार हो गया है.

संवाददाता,पटना विधानसभा चुनाव में जीत कर आये विधायकों के लिए आवास पूरी तरह तैयार हो गया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में नवनिर्वाचित विधायकों के आवास हेतु लगभग 44.41 एकड़ भूखंड में 246 आवास का निर्माण किया गया है.विधायकों के लिए विभिन्न चरणों में आवासीय परिसर को तैयार किया गया है. नये परिसर में जरूरी कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है.विभाग की ओर से बताया गया कि प्रत्येक आवास का निर्मित क्षेत्रफल लगभग 3693 वर्गफुट है. आवास परिसर में विधायकों के क्वार्टर के अलावा एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर आदि की भी सुविधाएं रहेंगी. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि विधायकों के लिए 246 आवासों का निर्माण किया गया है. आवासों को विधान सभा क्षेत्र के अनुसार आवंटित किया जायेगा, जिस पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधान सभा क्षेत्र का नाम लिखा हुआ है.आवास के निर्माण होने से विधायकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. क्षेत्रीय जनता के साथ संपर्क स्थापित करने में पहले से आसानी होगी. आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन सकेंगे. इसके अलावा कार्यालय के कार्यों में भी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि आवासन परिसर को जीरो डिस्चार्ज की अवधारणा को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store