पटना. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्वी चंपारण , रोहतास और लखीसराय में पुलिस भवनों के नयी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है. पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में एसपी के नये कार्यालय भवन बनाये जायेंगे. रोहतास के डिहरी में रक्षित कार्यालय एवं शस्त्रागार भवन तथा पुलिस केंद्र लंखीसराय में महिला पुलिस कर्मी के आवासन हेतु 200 बेड का महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जायेगा.तीनों जिलों की योजनाओं पर 30 करोड़ 26 लाख 57 हज़ार रुपये रुपये खर्च किए जायेंगेे.
श्री चौधरी ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल पुलिस कर्मियों के कार्य वातावरण में सुधार होगा, बल्कि महिला पुलिस बल को बेहतर आवासन सुविधा भी उपलब्ध होगा.उप मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में पुलिस व्यवस्था को और सशक्त, आधुनिक एवं संवेदनशील बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. सरकार का उद्देश्य है कि पुलिस ढांचे को मजबूत कर जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





