Bihar Crime News: भोजपुर जिले में एक हवलदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के चांदी थाना इलाके के भगवतपुर गांव की है. मृतक की पहचान भगवतपुर निवासी स्वर्गीय सुरेश तिवारी के 59 वर्षीय बेटे पशुपतिनाथ तिवारी के रूप में हुई है. पशुपतिनाथ तिवारी झारखंड पुलिस में हवलदार पद पर तैनात एक चालक थे. वह झारखंड के हजारीबाग में अपने परिवार के साथ रहते थे और जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
13 दिसंबर को पैतृक आवास में हुई थी चोरी
मिली जानकारी के अनुसार बीते 13 दिसंबर को पशुपतिनाथ तिवारी के पैतृक घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन पर दी थी. इसके बाद 14 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ गांव पहुंचे और चांदी थाना में चोरी को लेकर आवेदन भी दिया था.
देर रात दोस्तों संग की थी पार्टी
बताया जा रहा है कि बीती रात उन्होंने अपने घर के परिसर में दोस्तों के साथ पार्टी की थी. पार्टी देर रात तक चलती रही. इसी दौरान उनकी पत्नी उन्हें सोने के लिए कहकर खुद सोने चली गईं, जबकि पशुपतिनाथ तिवारी पार्टी खत्म होने के बाद दूसरे कमरे में सोने चले गए. सुबह करीब 4:30 बजे जब पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने पति को न पाकर उनकी तलाश शुरू की. दूसरे कमरे में पहुंचने पर पति का खून से लथपथ शव पलंग पर पड़ा देख वह स्तब्ध रह गईं.
शव पर मिले हथियार के निशान
शव पर धारदार हथियार से किए गए हमले के गहरे निशान थे. गर्दन और पेट पर गंभीर जख्म पाए गए जबकि दाहिने हाथ का अंगूठा भी कटा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल और डीआईयू की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी.
सदर एसडीपीओ-2 ने क्या कहा?
घटना को लेकर आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पशुपतिनाथ तिवारी की गला रेतकर हत्या की गई है. मामला पूरी तरह संदिग्ध है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Bihar Firing Viral Video: बिहार में बीच रोड पर दनादन फायरिंग का वीडियो वायरल, 2 आरोपियों को भेजा जेल










