Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में कंपकंपी वाली ठंड लोगों को भरपूर सता रही है. सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो जा रही. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, उत्तरी और पूर्वी बिहार के ऊपर जेट स्ट्रीम मजबूती से बनी हुई है. इसकी वजह से ठंडी और सर्द पछुआ हवाओं का असर जबरदस्त देखने के लिये मिल रहा है. खासतौर पर रात में ठिठुरन बढ़ती जा रही है और बिहार घने कोहरे की चपेट में है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्य को 30 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 26 दिसंबर यानी कि आज राज्य के उत्तर, दक्षिण-पशिम और दक्षिण पूर्व भागों के कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई थी. इसके अलावा राज्य के बाकी के हिस्सों में कुछ जगहों पर घना तो कई जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है.
27, 28, 29 और 30 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को राज्य के कई जगहों में घना कोहरा और कोल्ड डे जैसी स्थिति होने की संभावना है. इसके अलावा 29 और 30 सितंबर को भी यही स्थिति रहने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जब तक हवाओं की दिशा में बदलाव नहीं होता और पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली हवाओं की तीव्रता कम नहीं होती, तब तक बिहार को इस कंपकंपाती ठंड से राहत मिलना मुश्किल है.
क्या कहना है मौसम वैज्ञानिकों का?
मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि उत्तर भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा प्रभाव बिहार पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि 30 दिसंबर के बाद ही मौसम में हल्का सुधार संभव है, उससे पहले राहत की उम्मीद कम है. गुरुवार की बात करें तो, राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर (सहरसा) में दर्ज हुआ. राज्य भर में न्यूनतम तापमान 6.7-12.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.





