अपने पसंदीदा शहर चुनें

दिवाली-छठ पर्व पर घर आने वालों की बढ़ी परेशानी, आसमान छू रहा फ्लाइट किराया, प्राइस जान चौंक जाएंगे आप

Prabhat Khabar
15 Oct, 2025
दिवाली-छठ पर्व पर घर आने वालों की बढ़ी परेशानी, आसमान छू रहा फ्लाइट किराया, प्राइस जान चौंक जाएंगे आप

Bihar News: दिवाली-छठ पर्व पर एक तरफ यात्रियों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं वहीं, दूसरी ओर विमान का किराया 30,000 रुपये के पार पहुंच गया है. जिसकी वजह से विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाले यात्रियों की परशानी बढ़ गई है.

Bihar News: त्योहारी सीजन में बिहार आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी दिवाली और छठ पर्व के लिए  दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों को हो रही है. एक तरफ इन यात्रियों को जहां ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं वहीं फ्लाइट का किराया इन दिनों आसमान छू रहा है.

विमान और ट्रेन दोनों में यात्रा मुश्किल

देखा जाए तो रेलवे और एयरलाइंस की विभिन्न कंपनियों द्वारा स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त विमान का परिचालन सबसे अधिक दिल्ली से ही हो रहा है. बावजूद इसके इन दोनों में से किसी पर भी आम यात्रियों का सवार होना मुश्किल हो रहा है.  

सबसे अधिक दिल्ली-पटना का किराया

मिली जानकारी के अनुसार गोआईबीबो एप्लीकेशन पर बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से गुरुवार को आने के लिए जो किराया दिख रहा है उसमें सबसे अधिक किराया दिल्ली से पटना आने का यानी 31818 रुपये है. वहीं, मुंबई से पटना का किराया 19880 रुपये जबकि बेंगलुरु से पटना का किराया 15480 रुपये है.

ट्रेनों में सीटें फुल

वहीं दूसरी ओर ट्रेनों की बात करें तो पूजा स्पेशल वंदे भारत, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस समेत सभी नियमित और स्पेशल ट्रेनों में दिवाली और छठ पर्व के दौरान आने और पर्व मनाकर वापस लौटने वालों के लिए किसी भी श्रेणी में सीटें उपलब्ध नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

22 हजार पहुंचा पुणे-पटना का फ्लाइट किराया

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को गोआईबीबो एप्लीकेशन पर फ्लाइट से बुधवार को आने के लिए जो किराया दिखा रहा था, उसके अनुसार दिल्ली से पटना का किराया 31818 रुपये, चेन्नई से पटना का किराया 25440 रुपये, पुणे से पटना का किराया 22218 रुपये, मुंबई से पटना का किराया 19880 रुपये, हैदराबाद से पटना का किराया 18026 रुपये, बेंगलुरु से पटना का किराया 15480 रुपये और कोलकाता से पटना का किराया 10730 रुपये था. वहीं रेलवे की तरफ से करीब 100 से अधिक ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जो करीब 4000 से अधिक फेरे लगाएगी.

इसे भी पढ़ें: Railway News: अब यात्रियों को आसानी से मिलेगा टिकट, जानिए रेलवे की नई व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store