अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: बिहार के जमुई में 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, घने कोहरे में पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Bihar News: बिहार के जमुई में 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, घने कोहरे में पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. जिले में दो अलग-अलग जगहों पर 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों जगह की घटनाओं को लेकर पुलिस की तरफ से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में आज शुक्रवार की सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, झाझा-किऊल रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल के पास ये घटनाएं हुई. दोनों घटनाएं एक-दूसरे से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर हुई. जिससे काफी देर तक पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा.

दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना मलयपुर थाना इलाके में हुई, जहां के ठाकुरी माटी निवासी पाली सिंह रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना के बारे में बताया गया कि करीब 55 साल के एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

पुलिस आस-पास के लोगों से कर रही पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, पुलिस आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ कर रही है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. दोनों हादसों के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मलयपुर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया.

हर पहलुओं पर की जा रही जांच

घटना को लेकर प्रारंभिक जांच में दोनों लोगों के मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आना ही बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. सुबह-सुबह कोहरे के बीच हुई घटना ने हर किसी को झकझोर दिया.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में 30 दिसंबर तक चलेगी बर्फीली हवाएं, बढ़ेगी ठिठुरन वाली ठंड, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store