अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला, रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला, रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन

Bihar Train Accident: बिहार में आज मंगलवार की सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. आरा से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन रोटावेटर ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसके कारण काफी देर के लिये मौके पर दहशत मच गई.

Bihar Train Accident: बिहार के भोजपुर जिले में आज मंगलवार की सुबह भयंकर ट्रेन एक्सीडेंट होते-होते टल गया. दरअसल, पैसेंजर ट्रेन आरा से सासाराम की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन उदवंतनगर के पास एक रोटावेटर ट्रैक्टर(कृषि यंत्र) से टकरा गई. यह घटना 5/22 किलोमीटर पोस्ट के पास हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया.

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

इस दौरान गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी. साथ ही इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. दरअसल, ट्रेन आरा स्टेशन से सुबह 7:44 बजे रवाना हुई थी. लगभग 10 मिनट बाद गड़हनी स्टेशन मास्टर एसके सिंह को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन एक कृषि यंत्र रोटावेटर से टकरा गई है. मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने पाया कि ट्रेन का इंजन रोटावेटर से टकराया है, जिसे ट्रैक्टर से जोड़ा गया था. टक्कर के बाद ट्रेन को घटनास्थल पर कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या बताया?

इस पूरी घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि आरा-सासाराम रेलखंड पर उदवंतनगर के पास पैसेंजर ट्रेन रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराया है. लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह के वक्त ज्यादा कोहरा होने की वजह से रोटावेटर ट्रैक्टर के चालक को ट्रैक नहीं दिखा. इस दौरान चालक ट्रैक्टर से गिर गया और बाल-बाल बच गया.

सीमांचल एक्सप्रेस पर हुई थी फायरिंग

मालूम हो, इससे पहले आरा के पास चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के आस-पास सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव और फायरिंग की गई थी. इस घटना में जनरल बोगी का शीशा भी टूट गया. साथ ही यात्रियों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज बड़ा हादसा भोजपुर जिले में ही होते-होते टल गया.

Also Read: Bihar News: बिहार में खिलाड़ियों के लिये 1 जनवरी से खुल जायेगा पोर्टल, जानिये कब तक कर सकेंगे आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store