अपने पसंदीदा शहर चुनें

केजीबीवि के रसोइयाें के मानदेय में हुई वृद्धि, अब होगा नौ हजार रुपये

Prabhat Khabar
17 Nov, 2025
केजीबीवि के रसोइयाें के मानदेय में हुई वृद्धि, अब होगा नौ हजार रुपये

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की रसोइया का मानदेय छह हजार से बढ़ा कर नौ हजार किया जायेगा.

तीन हजार का इजाफा करने पर सहमति

लेखा सहायक आदि कर्मियों के मानदेय भी होगा इजाफा

संवाददता,पटना

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की रसोइया का मानदेय छह हजार से बढ़ा कर नौ हजार किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीइपी) कार्यकारिणी की 90वीं बैठक में इसकी सहमति दी गयी है. सोमवार को इस बैठक में लेखा सहायक सहित विभिन्न कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी पर भी सहमति दे दी गयी. यह बैठक विकास आयुक्त डॉ एस सिद्धार्थ की अध्यक्षता में आयेाजित की गयी है. जानकारी के अनुसार लगभग ढाई साल बाद हुई इस बैठक में बीइपी की वित्तीय मामलों पर भी बातचीत की गयी. प्रारंभिक विद्यालयों के लिए बीइपी के माध्यम से संचालित योजनाओं से जुड़ी ऑडिट पर भी चर्चा हुई. विकास आयुक्त ने बैठक में हुए निर्णय लागू करने के लिए बीईपी के एसपीडी मयंक बरवड़े को जरूरी दिशा निर्देश दिये. विकास आयुक्त ने बीइपी के माध्यम प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी योजनाएं को समय पर पूरा करने के लिए कहा. विभिन्न योजनाओं से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा इस बैठक में बीइपी से जुड़ी नियमावली पर भी चर्चा हुई. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, शिक्षा सचिव अजय यादव, बीइपी के एसपीडी मयंक बरवड़े, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला और वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store