अपने पसंदीदा शहर चुनें

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का भूअर्जन 15 दिसंबर से पहले

Prabhat Khabar
17 Nov, 2025
उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का भूअर्जन 15 दिसंबर से पहले

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया.

संवाददाता,पटना मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि परियोजना से संबंधित भू-अर्जन का कार्य 15 दिसंबर, 2025 से पहले हर हाल में समाप्त कर दें. गया जी और औरंगाबाद के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया को साथ-साथ जारी रखें. साथ ही निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ाते रहें. मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे जल संसाधन विभाग और गया जी एवं औरंगाबाद के जिलाधिकारियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित करें ,जिससे इस महत्वपूर्ण परियोजना को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा सके. इस योजना को समय पर पूरा किया जा सके. मुख्य सचिव उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की समीक्षा की . यह परियोजना 1367.61 करोड़ की लागत से झारखंड और बिहार के बीच महत्वपूर्ण अंतर-राज्यीय सिंचाई और जल संसाधन परियोजना है. इससे मुख्य रूप से बिहार के गया जी और औरंगाबाद जिलों में सिंचाई की सुविधा प्रदान कर कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना है. समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार, गया जी एवं औरंगाबाद के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store