अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार में जन आशीर्वाद से तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, मैं बनूंगा डिप्टी सीएम

Prabhat Khabar
3 May, 2025
बिहार में जन आशीर्वाद से तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, मैं बनूंगा डिप्टी सीएम

मुकेश सहनी ने मोतिहरी में कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री से उब चुकी है. जनता बदलाव के मूड में है. नेता प्रतिपक्ष ने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने का काम किया है.

बिहार में जनता के आशीर्वाद से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. सरकार बनने पर निषाद समाज का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा. देश व प्रदेश की सरकार वोट बैंक की राजनीति करने के साथ जनता के मुद्दों को भूल जा रही. युवा बेरोजगार हैं व किसान बेहाल हैं.

छात्र-छात्राओं की समस्याएं सरकार नहीं सुन रही. आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं.  प्रदेश में शासन-प्रशासन किसी की सुधि नहीं ले रहा. विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सरकार बनाओ अधिकार पाओ के तहत शनिवार को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

बिहार की जनता बदलाव चाहती है

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता उब चुकी है. जनता बदलाव के मूड में है. नेता प्रतिपक्ष ने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला देश की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा.

दिल्ली, बंगाल व ओड़िशा में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा है, तो बिहार में क्यों नहीं. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सहनी ने कहा कि इस बार सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य होगा. वरुण विजय ने कहा कि आज के दौर में देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी युवा बेरोजगार हैं. मुकेश का 12 क्विंटल की माला से स्वागत किया गया.

विनोद बेदर्दी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी थी, तो युवाओं को नौकरी मिल रही थी, लेकिन भाजपा-जदयू की सरकार में युवाओं को नौकरियां मिलनी बंद हो गईं.

ये भी पढ़ें… Transfer Posting: महिला शिक्षकों का इस दिन से शुरू होगा ट्रांसफर, जानें पहले किनका निकलेगा पोस्टिंग ऑर्डर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store