संवाददाता, पटना
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) मुख्यालय की ओर से ऑन-डिमांड की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. संस्थान की वेबसाइट nios.ac.in पर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. संस्थान की ओर से जनवरी, फरवरी और मार्च 2026 के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की विभिन्न विषयों के लिए विभिन्न तिथियों को ऑन-डिमांड के माध्यम से सैद्धांतिक परीक्षा का निर्धारण किया गया है. संस्थान की ओर से कहा गया है कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र की इ-मेल आइडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे सैद्धांतिक परीक्षा के दिन व्यावहारिक परीक्षा की तिथि और समय जानने के लिए अपने सैद्धांतिक परीक्षा केंद्र से संपर्क करें. व्यावहारिक परीक्षा के लिए अलग से हॉल टिकट जारी नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





