पटना:
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की पर आठ दिसंबर से आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आइआइएम, कोझिकोड ने चार दिसंबर को कैट, 2025 की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की थी. इसके साथ ही उम्मीदवार अब अपने स्कोर का अनुमान भी लगा सकेंगे. अब कहा गया है कि अभ्यर्थी आठ दिसंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 10 दिसंबर रात 11:55 बजे तक किसी भी प्रश्न या विकल्प में गड़बड़ी के खिलाफ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपत्ति की विंडो वेबसाइट iimcat.ac.in पर ओपन कर दिया जायेगा. आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जायेंगी और हर चुनौती के लिए शुल्क लिया जायेगा. यदि आपत्ति सही पायी जाती है, तो फीस वापस कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





