अपने पसंदीदा शहर चुनें

Photos: रूस, यूक्रेन और स्पेन से श्रद्धालु पहुंचे गयाजी, विदेशी मेहमानों ने ऐसे किया पिंडदान, देखिए तस्वीरें

Prabhat Khabar
18 Sep, 2025
Photos: रूस, यूक्रेन और स्पेन से श्रद्धालु पहुंचे गयाजी, विदेशी मेहमानों ने ऐसे किया पिंडदान, देखिए तस्वीरें

Pitru Paksha 2025: बिहार के गयाजी में रूस, यूक्रेन और स्पेन से करीब 17 श्रद्धालु पहुंचे. विदेशी मेहमानों ने एक साथ पिंडदान किया. गयाजी में देवघाट पर स्थानीय पंडा ने पूरे धार्मिक विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई.

Pitru Paksha 2025: गयाजी में विदेश से आए मेहमानों ने शहर के देवघाट पर पिंडदान कर्मकांड किया. स्थानीय पंडा द्वारा पूरे धार्मिक विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. विभिन्न देशों से लगभग 17 की संख्या में आए महिला-पुरुष विदेशी मेहमानों ने श्राद्ध कर्मकांड किया.

इस दौरान विदेशी महिला ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है. आज का दिन बहुत ही खास है. ऐसा सुना था कि भारत के गयाजी में आकर पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसी को लेकर पिंडदान कर्मकांड हमलोगों ने किया है.

यह भी कहा कि स्थानीय पुरोहित के द्वारा पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया है, जिसके बाद काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. यहां के लोगों से भी मिलकर काफी खुशी हुई है. पहली बार गयाजी पहुंचे हुए हैं.

स्थानीय पंडा ने बताया कि रूस, यूक्रेन, स्पेन सहित कई देशों के 17 महिला-पुरुष श्रद्धालु गया पहुंचे हैं, जहां पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया है. धार्मिक अनुष्ठान के साथ पिंडदान कर्मकांड संपन्न कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक विदेशी के द्वारा संस्कृत भाषा की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के बीएचयू में की जा रही है. उन्हीं से प्रेरित होकर और भी कई लोग गयाजी पहुंचे हैं, जहां विदेशी मेहमानों के द्वारा पिंडदान कर्मकांड किया गया है.

(गयाजी से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Train News: दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस के विस्तार का फैसला, इन स्टेशनों के पैसेंजर्स को मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store