अपने पसंदीदा शहर चुनें

सम्राट डिप्टी सीएम, रामकृपाल व प्रेम कुमार स्पीकर की दौड़ में

Prabhat Khabar
17 Nov, 2025
सम्राट डिप्टी सीएम, रामकृपाल व प्रेम कुमार स्पीकर की दौड़ में

सम्राट डिप्टी सीएम, रामकृपाल व प्रेम कुमार स्पीकर की दौड़ में

पटना. बिहार की नयी सरकार में भाजपा का मंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ नामों को लेकर दावे जरूर किए जा रहे हैं. भाजपा मुख्यालय में सोमवार को चर्चा इस बात की थी कि इस बार कौन मंत्री बन रहा है, कौन नहीं. इस चर्चा को आधार मानें ,तो डिप्टी सीएम की दौड़ में सम्राट चौधरी का नाम सबसे ऊपर है. वह विधायक दल के नेता भी बन सकते हैं, ऐसा भाजपा के कुछ नेताओं का मानना है. डिप्टी सीएम का दूसरा चेहरा अगड़ी जाति से हो सकता है. मंत्री नीतीश मिश्र, नितिन नवीन और मंगल पांडेय को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि, भाजपा चौंकाती है. उसके पुराने इतिहास पर नजर डालें, तो सुशील मोदी को छोड़कर किसी को दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है. 2005 से 2025 तक भाजपा से पांच डिप्टी सीएम बने हैं. 2005 से 2020 तक सुशील मोदी अकेले और लगातार इस पद पर काबिज रहे. स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार और रामकृपाल भी इस रेस में बताये जा रहे हैं. पार्टी कुछ चर्चित चेहरों को मंत्री सुख से वंचित कर सकती है. नये चेहरों में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, संगठन में सेवा देने के बाद दो बार एमएलसी रहे रजनीश कुमार को मौका मिल सकता है. वह पहली बार विधायक चुनकर आए हैं. भाजपा नीतीश मिश्र, संजय सरावगी, जिवेश रंजन आदि आधे से अधिक मंत्री को रिपीट कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store