Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव को धमकी दी गई और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद उन्होंने सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि तेज प्रताप यादव ने यह शिकायत कोई और नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव के खिलाफ दर्ज करवाई है.
तेज प्रताप यादव ने लगाया ये आरोप
जानकारी के मुताबिक, संतोष रेणु यादव मूल रूप से मसौढ़ी के बैरमचक के रहने वाले हैं. तेजप्रताप यादव ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव ने पार्टी से जुड़ने के बाद उनके 26 एम स्ट्रेंड रोड स्थित आवास से कार्य करते हुए हमेशा पार्टी के विचारधारा के विपरीत कार्य किया. साथ ही काम करवाने के नाम से लोगों से पैसा लिया गया.
सोशल मीडिया के जरिये दी गई धमकी
तेज प्रताप यादव ने यह भी आरोप लगाया कि संतोष रेणु यादव ने मोतिहारी के मंटू गोप से काम करवाने के नाम पर हजारों रुपये ऑनलाइन माध्यम से लिए. ऐसे ही अनेक लोगों को डराकर और धमका कर गलत पैसे की वसूली की है. पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की तरफ से 14 दिसंबर को संतोष रेणु यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लगातार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव
मालूम हो,तेज प्रताप यादव चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. तेज प्रताप यादव उसी बाइक से सड़क पर धूम मचाते हुए नजर आए थे और उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था.
Also Read: जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को दे डाली चेतावनी, बोले- उन्हें लाभ मिल चुका है










