अपने पसंदीदा शहर चुनें

लेबर कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
लेबर कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, एसडीएम ने दिये जांच के आदेश

एसडीएम ने दिये जांच के आदेश

बनमनखी. मोहनियां चकला पंचायत में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर गरीब लाभुकों से एक हजार से दो हजार रुपये तक की अवैध वसूली का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को भरणा टोला स्थित बजरंगबली स्थान के समीप एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बैठाकर स्थानीय ग्रामीणों को यह सूचना दी गयी कि लेबर कार्ड बनाया जाएगा, जिससे सरकार द्वारा खाते में राशि भेजी जाएगी तथा अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.इसी बहाने ग्रामीणों से प्रति व्यक्ति अवैध राशि की मांग की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्रम में लगभग 10 लोगों से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति की वसूली गई. मामले की भनक लगते ही समाज के कुछ सजग लोगों ने इसकी तहकीकात की. जब स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाये जाने लगा तो कंप्यूटर ऑपरेटर मौके से फरार हो गया, डोली देवी, मीना देवी, सोनी देवी, रेखा देवी, सुलेखा देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, कारी देवी, बुटनी देवी, प्रमिला देवी, अनार देवी, अरुणा देवी, ललिता देवी, चमेली देवी, मंजू देवी, रंजन देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आवेदन पर हस्ताक्षर कर अनुमंडल पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में राजस्व अधिकारी को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं संबंधित प्रकरण में पवन कुमार,प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनमनखी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store