अपने पसंदीदा शहर चुनें

कबड्डी में राष्ट्रीय फलक पर परचम लहराएगी गुलाबबाग की बेटी गुनगुन कुमारी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
कबड्डी में राष्ट्रीय फलक पर परचम लहराएगी गुलाबबाग की बेटी गुनगुन कुमारी

पूर्णिया

पूर्णिया. कबड्डी के क्षेत्र में गुलाबबाग की बेटी गुनगुन कुमारी अब राष्ट्रीय फलक पर पूर्णिया का परचम लहराएगी. गुनगुन कुमारी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाएंगी. उनका चयन बिहार टीम में खासतौर पर किया गया है. राष्ट्रीय स्तर की यह कबड्डी प्रतियोगिता कोलकाता में 26 से 30 दिसम्बर तक होगा. याद रहे कि गुनगुन कुमारी गुलाबबाग के चौहान टोला में की निवासी है. पिता स्वर्गीय विकाश चौहान के गुजरने के बाद भी गुनगुन ने कबड्डी के खेल में अपना ध्यान बनाते हुए उनके सपनों को साकार करने का कार्य किया. कबड्डी संघ के सचिव मुकुल सिंह ने यह जानकारी दी. अध्यक्ष अर्चना लोहिया, सुमित लोहिया, अरुण संचेती, मोहित संचेती, विक्रम सोनावत, गुलशन आदि ने इसके लिए उन्हें बधाई दी है. गौरतलब है कि कबड्डी के क्षेत्र में पूर्णिया का हमेशा से अच्छा प्रदर्शन रहा है. पहले भी कई कबड्डी खिलाड़ी पूरे देश में पूर्णिया का डंका बजा चुके हैं. गुलाबबाग की पुरुष और महिला टीमों ने भी कबड्डी प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store