हरदा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता

Prabhat Khabar
N/A
हरदा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता

पूर्णिया पूर्व

पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आयी है. इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरओ), पूर्णियापूर्व धर्मेंद्र सहनी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्द्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन हरदा का भौतिक निरीक्षण किया गया. इसमें कई गंभीर खामियां पायी गईं. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण में ईंट, बालू और सीमेंट का सही अनुपात में मिश्रण नहीं किया जा रहा है. घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग के कारण कुछ दीवारों में अभी से दरारें पड़ गई हैं. इसके अतिरिक्त, निर्माण कार्य के दौरान डाले गए कॉलम औरबीम की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि निर्माण के दौरान किसी प्रकार का तकनीकी पर्यवेक्षण नहीं किया गया. इसी कारण बीम और कॉलम टेढ़े-मेढ़े ढंग से डाले गए हैं, जो निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं है. जांच से संबंधित साक्ष्य के तौर पर तस्वीरें भी संलग्न कर जिला कार्यालय को भेजी गई हैं. पूर्णिया पूर्व के पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी ने पुष्टि की कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता पायी गई है और जांच रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store