अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार के इस जिले में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
बिहार के इस जिले में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

School Closed: पूरे बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. बर्फीली पछुआ हवाओं ने कनकनी और बढ़ा दी है. इसी बीच बिहार के एक जिले में डीएम ने 30 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है .

School Closed: पूर्णिया में ठंड में लगातार बढ़ोतरी और तापमान में गिरावट के कारण जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास 8 तक की एजुकेशनल एक्टिविटी पर 30 दिसम्बर तक रोक लगा दिया है. इस दौरान इन कक्षाओं के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसमें सभी प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं कोंचिग संस्थान भी शामिल हैं.

डीएम ने आदेश में क्या कहा

डीएम अंशुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस ठंड से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अपने आदेश में डीएम कुमार ने कहा है कि वर्ग 8 से ऊपर तक की कक्षाओं की एजुकेशनल एक्टिविटी सुबह 10 बजे से 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं.

विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश के अनुरूप एजुकेशनल एक्टिविटी को प्लान करने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि प्री-बोर्ड, बोर्ड की परीक्षा केलिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग ने क्या अपडेट दिया

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ठंडी पछुआ हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार के कम से कम आठ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच चुका है. पटना में इस मौसम में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही.

आग तापते लोग

और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. अगले चार से पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के कई हिस्सों में लगातार कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.

इसे भी पढे़ं: बिहार में जमीन और नौकरी से जुड़े काम होंगे आसान, वंशावली के नियम बदले, सरकार का बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store