हरदा. केनगर प्रखंड अंतर्गत गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम व रहुआ मुखिया सूफिया प्रवीण ने गरीब दिव्यांग, निः सहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किया और भोजन कराया. सारमीन अफरोज उर्फ शालू की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 2500 लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर पुत्र अरमान बाबू, बेटी सदफ अफरोज,फरहीन अफरोज,बहन अफसाना प्रवीण, निकहत प्रवीण,इशरत प्रवीण, फहरद प्रवीण,रिजवाना प्रवीण, फरजाना प्रवीण,समिति सदस्य मुमताज आलम,पूर्व मुखिया जियाउल रहमान ,सरपंच प्रतिनिधि नजरुल हक, पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल उर्फ बिट्टू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





