अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Flood Alert: सोन नदी में अचानक आया उफान, इस जिले में खतरे के निशान के पास आ रहा जलस्तर, हाई अलर्ट जारी

Prabhat Khabar
14 Jul, 2025
Bihar Flood Alert: सोन नदी में अचानक आया उफान, इस जिले में खतरे के निशान के पास आ रहा जलस्तर, हाई अलर्ट जारी

Bihar Flood Alert: बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रोहतास जिले में सोन नदी का पानी खतने के निशान के पास पहुंच रहा है. जिसके कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया गा है. अचानक सोन नदी में उफान के कारण उसके आस-पास रह रहे लोगों के बीच भय समा गया है.

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून धीरे-धीरे फिर से एक्टिव हो रहा है लेकिन इस बीच नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. इस बीच बिहार में बाढ़ की आहट आ गई है. रोहतास जिले में सोन नदी में अचानक उफान आ गया. जिसके कारण बाद का खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले में सोन नदी का पानी खतरे के निशान के पास तेजी से पहुंच रहा, जिसके कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

खबर की माने तो, रविवार को रोहतास में अचानक सोन नदी के जलस्तर में उफान आ गया. जिसके बाद यह सूचना मिलते ही सोन तटीय क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही इन इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील भी की गई. बताया जाता है कि, वाणसागर से पानी छोड़ा गया. जिसके कारण सुबह-सुबह प्रखंड क्षेत्र में पानी पहुंचा. इसके बाद अब जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. जिससे लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है. हाई अलर्ट जारी करने के बाद एहतियात बरती जा रही है.

किसानों-पशुपालकों से की गई अपील

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 30 से 55 सेंटीमीटर के आस-पास है. डेहरी एसडीएम निलेश कुमार की माने तो, अभी कोई खतरे की बात नहीं है. लेकिन, रोहतास के सोन नदी तटीय गांव ऑरेंज जोन में हैं. किसानों और पशुपालकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. तो वहीं, युवाओं से नदी से दूर रहने, नदी के पास फोटोग्राफी या फिर रील नहीं बनाने की अपील की गई है.

ग्रामीण इलाके में पानी घुसने का खतरा

दूसरी तरफ, सोन डीला में एक बार फिर से खेती करने वाले लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. इतना ही नहीं, एक या फिर दो फीट पानी बढ़ता है तो, ग्रामीण इलाकों में पानी घुस सकता है. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी हो सकती है. बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों के बीच भय समाया है. हालांकि, हाई अलर्ट जारी करने के बाद लगातार एहतियात बरता जा रहा है. तटीय इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

Also Read: Four Lane Road In Bihar: बिहार में यहां बन रहे फोरलेन रोड से इन 3 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा, मिल गई है मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store