अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar Crime News: बिहार में BJP नेता की बेरहमी से हत्या, घर के सामने ही अपराधियों ने मारी कई गोलियां

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Bihar Crime News: बिहार में BJP नेता की बेरहमी से हत्या, घर के सामने ही अपराधियों ने मारी कई गोलियां

Bihar Crime News: समस्तीपुर के खानपुर इलाके में बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हैं और पुलिस जांच में जुटी है.

Bihar Crime News: समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात शादीपुर घाट के पास हुई, जहां चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.

गोलियों की आवाज से इलाके में मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों के अनुसार, रूपक सहनी अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया. गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि रूपक को तीन से अधिक गोलियां लगीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बाइक से खानपुर PHC पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. देर रात एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पहले भीड़ देखी और मारपीट की आशंका जताई, लेकिन पास जाकर पता चला कि रूपक को गोली मारी गई है. इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी.

परिजनों ने क्या बताया?

परिजनों के अनुसार, रूपक सहनी भाजपा संगठन में पंचायत अध्यक्ष थे. उनके भाई दीपक सहनी प्रखंड भाजपा कमेटी में मीडिया प्रभारी हैं. परिवार का कहना है कि रूपक का गांव के कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा था. जानकारी सामने आई है कि पप्पू चौधरी नामक व्यक्ति, जो जदयू से जुड़ा बताया जा रहा है, इस घटना में संदिग्ध है और फिलहाल फरार है.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

खानपुर PHC के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी और शरीर पर कई गोलियों के निशान थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद गोलियों की सटीक संख्या स्पष्ट होगी.

एसपी ने क्या बताया?

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुराने विवाद के कारण हत्या की आशंका है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, सदर DSP-2 संजय कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Also Read: Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर इस दिन से रोक, जानिए वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store