अपने पसंदीदा शहर चुनें

स्वदेशी अपनायें, गोयनका कॉलेज में 29 तक चलेगा स्वदेशी मेला

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
स्वदेशी अपनायें, गोयनका कॉलेज में 29 तक चलेगा स्वदेशी मेला

नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में बीते 22 दिसंबर से स्वदेशी मेला लगा हुआ है, जो आगामी 29 दिसंबर तक चलेगा.

सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में बीते 22 दिसंबर से स्वदेशी मेला लगा हुआ है, जो आगामी 29 दिसंबर तक चलेगा. मेला अध्यक्ष संगीता झा ने बताया कि मेला में स्वदेशी उत्पादों के 50 से अधिक काउंटर लगे हुए हैं. उन्होंने नगर समेत जिलेवासियों से स्वदेशी मेले में आकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करने की अपील की है. बताया कि मेला में प्रतिदिन शाम 4:00 से 7:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, गीत-संगीत, नाटक एवं अन्य कला की प्रस्तुति दे रहे हैं.

— प्रतियोगिताओं में कोई भी इच्छुक ले सकते हैं भाग

मेला सचिव डॉ देवेश कुमार ने बताया कि अटल जयंती के अवसर पर दोपहर एक बजे से चित्रकला, भाषण कला, लेखन कला व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजित किया जायेगा. कोई भी प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं. सफल तीन प्रतिभागियों को मेला का प्रतीक चिन्ह एवं बांकी के प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा. सम्मान व समापन समारोह 29 दिसंबर को होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के सह प्रभारी आग्नेय कुमार ने भी लोगों से देश व समाज की आर्थिक तरक्की के लिये स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. मौके पर मेला आयोजन समिति के सदस्य शुभम कुमार, अवधेश झा, अर्चना कुमारी, आशा चौधरी, रागिनी सिंह, रामा मिश्रा व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
स्वदेशी अपनायें, गोयनका कॉलेज में 29 तक चलेगा स्वदेशी मेला