अपने पसंदीदा शहर चुनें

Siwan News : पचरुखी में 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर

Prabhat Khabar
3 Dec, 2025
Siwan News : पचरुखी में 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर

पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी बाजार, भवानी मोड़, गम्हरिया बाजार और तरवारा बाजार में सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और अंचल प्रशासन सख्त हो गया है.

पचरुखी. प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी बाजार, भवानी मोड़, गम्हरिया बाजार और तरवारा बाजार में सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और अंचल प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार को अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि माइकिंग के माध्यम से अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों और व्यवसायियों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. अंचल कार्यालय ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाएगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी. माइकिंग के दौरान कहा गया कि अतिक्रमण के कारण बाजारों में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे राहगीरों, आम लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कई बार पूर्व में भी चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़क और नालियों पर व्यवसाय करना जारी रखा गया, जिससे बारिश के मौसम में जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न होती है. अंचल प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि निर्धारित समय के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें, ताकि शहर को जाम और गंदगी से मुक्त किया जा सके. प्रशासन के इस कड़े रुख से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store