अपने पसंदीदा शहर चुनें

40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों धराये दरोगा, केस से नाम हटाने के एवज में मांगे थे पैसे   

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों धराये दरोगा, केस से नाम हटाने के एवज में मांगे थे पैसे   

Siwan News: सीवान के सिसवन थाना में तैनात दारोगा कन्हैया सिंह को निगरानी टीम ने 40 हजार रुपये घूस लेते महाराणा प्रताप चौक पर चाय दुकान से रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जमीनी विवाद में केस से नाम हटाने के एवज में घूस मांगी थी. 

अरविंद सिंह/सिवान/बिहार: सीवान जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना में तैनात दारोगा कन्हैया सिंह को 40 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा कन्हैया सिंह पर जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में केस से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप था. पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया. 

क्या है पूरा मामला ? 

शिकायत को वेरीफाई करने के बाद निगरानी टीम ने सिसवन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर एक चाय दुकान पर कार्रवाई करते हुए दारोगा को घूस के पैसे लेते हुए पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. निगरानी टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार दारोगा को अपने साथ पटना ले गई. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store