अरविंद सिंह/सिवान/बिहार: सीवान जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना में तैनात दारोगा कन्हैया सिंह को 40 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. दारोगा कन्हैया सिंह पर जमीनी विवाद से जुड़े एक मामले में केस से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप था. पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया.
क्या है पूरा मामला ?
शिकायत को वेरीफाई करने के बाद निगरानी टीम ने सिसवन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर एक चाय दुकान पर कार्रवाई करते हुए दारोगा को घूस के पैसे लेते हुए पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. निगरानी टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार दारोगा को अपने साथ पटना ले गई. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.





