Dhanbad News : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बाघमारा पोलो ग्राउंड के मैदान में अटल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ किया गया. भाजपा नेता सत्यनारायण पांडेय, समाजसेवी पिंटू महथा, सचिन महथा, विधायक प्रतिनिधि निरंजन पांडेय एवं बंटी यादव ने संयुक्त रूप से वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पिंटू महथा एवं बाघमारा थाना के अवर निरीक्षक गौतम कुमार राय ने क्रिकेट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच 8900 ग्रुप केसरगढ एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बाघमारा के बीच खेला गया. 8900 ग्रुप ने निर्धारित 10 ओवर में 130 रन का लक्ष्य रखा गया. पीछा करते हुए मॉर्निंग क्रिकेट क्लब बाघमारा की टीम 10 ओवर में मात्र 83 रन ही बना कर सिमट गयी. 8900 ग्रुप 47 रनों से जीता. मौके पर संजय यादव, नवीन चौहान, इंद्रजीत पांडेय, शिव शंकर रविदास, अशोक यादव, अशोक पासवान, शंभु साव, आनंद शर्मा, संदीप शर्मा, अक्षय पांडेय, शिवम पांडेय, अरुण बरनवाल, उत्तम यादव, मनोज पांडेय, जनता साव, शुभम साव, सन्नी वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







