Dhanbad News: धनबाद न्यू टाउन हॉल में होगा समारोह, हुआ रिहर्सल
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को धनबाद न्यू टाउन हॉल में होगा. कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होगा. गुरुवार की शाम दीक्षांत समारोह का रिहर्सल न्यू टाउन हॉल में किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष तथा बीबीएमकेयू के अधीन सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे. रिहर्सल में सीनेट सदस्य टुंडी विधायक मथुरा महतो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, जमुआ विधायक मंजू कुमारी तथा लोक भवन के प्रतिनिधि रंजीत राय भी मौजूद थे. रिहर्सल के दौरान एकेडमिक शोभा यात्रा का अभ्यास कराया गया. शोभा यात्रा रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में मंच तक पहुंची. रजिस्ट्रार के पीछे कुलपति प्रो राम कुमार सिंह, सभी सीनेटर, डीन एवं विभागाध्यक्ष शामिल थे. इसके बाद मंच पर प्रमाण पत्र और उपाधि प्रदान करने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया.समारोह को लेकर गाइडलाइन जारी
मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार समारोह में बेस्ट ग्रेजुएट, बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान करेंगे. समारोह को लेकर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी की गयी है. एक मिनट में चार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.220 उपाधियां व गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे
समारोह 220 गोल्ड मेडल और उपाधियां प्रदान की जायेंगी. इसमें पीएचडी के 35 छात्र, तीन एकेडमिक सत्रों के तीन बेस्ट पीजी छात्र और तीन बेस्ट यूजी छात्र शामिल हैं. इसके अलावा एमबीबीएस के पांच, एलएलबी के चार तथा बीएड, एमएड, बीसीए और बीबीए के तीन-तीन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. साथ ही, यूजी के तीन एकेडमिक सत्रों के 78 और पीजी के तीन एकेडमिक सत्रों के 80 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में पहली बार यूजी के विभागवार टॉपर्स को भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





