अपने पसंदीदा शहर चुनें

Dhanbad News: कांग्रेस स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनायें : भूपेंद्र

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Dhanbad News: कांग्रेस स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनायें : भूपेंद्र

स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक, संगठन की मजबूती पर मंथन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. उनके साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, धनबाद जिला के पर्यवेक्षक अशोक चौधरी उपस्थित थे. बैठक में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, नगर व प्रखंड स्तर के विभिन्न मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष शामिल हुए. इस अवसर पर कांग्रेस सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी ने कहा कि कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है. इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के हर कार्यकर्ता की है. उन्होंने कांग्रेस संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर कई सुझाव दिये. ज्ञात हो कि प्रदेश सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी के दायित्व संभालने के बाद यह उनका धनबाद जिले का प्रथम संगठनात्मक दौरा था, उन्होंने जिले में कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. बैठक का उद्देश्य आगामी 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करना था. निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम होगा. वहीं जिले के सभी पंचायतों व वार्डों में कांग्रेस का झंडा फहराया जायेगा. पंचायत व वार्ड कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के आवासों पर भी पार्टी का झंडा लगाया जायेगा. स्थापना दिवस पर पार्टी के वरिष्ठ व समर्पित नेताओं को सम्मानित किया जायेगा.

बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा :

बैठक में संगठनात्मक अभियान ‘संगठन सृजन’ के तहत चल रही बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रदेश नेतृत्व ने बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, प्रदेश महासचिव मदन महतो, रवींद्र वर्मा एवं रामगोपाल भुवानिया, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, मनोज यादव, दुर्गा दास तथा एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store