Dhanbad News: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के सीनियर एडवाइजर डॉ एसके साडंगी, मनोज कुमार एवं एडवाइजर पीएस सक्सेना ने रविवार को बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बरोरा व ब्लॉक दो एरिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने न्यू मधुबन कोलवाशरी का परिचालन, वाश्ड एंव पावर कोल उत्पादन का जायजा लिया. इसके बाद कोकिंग कोल और खदान का अवलोकन किया. सलाहकारों ने क्वालिटी कोल उत्पादन, संप्रेषण एवं क्वालिटी नियंत्रण के तहत क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली. साथ ही, कोयला उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया. अधिकारियों की टीम ने एएमपी कोलियरी के शताब्दी स्थित कोलडंप, व्यू प्वाइंट, माइंस तथा केकेसी लिंक साइडिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वालिटी कोल उत्पादन, कोयला प्रेषण एवं गुणवत्ता नियंत्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. टीम ने कई सुझाव दिये. इस दौरान बरोरा जीएम केके सिंह, एजीएम पीएसके सिन्हा, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर पी पांडेय, सेल्स मैनेजर प्रमेंद्र कुमार, रणधीर वर्णवाल ब्लॉक दो जीएम कुमार रंजीव, एजीएम आरके सिंह, मैनेजर रणविजय कुमार, वाशरी पीओ राजेश कुमार, सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







