उद्घाटन समारोह में धनबाद के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी तथा बिहार, गोवा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
यह है कोर्स का उद्देश्य
कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक, बायोमेडिकल, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट के वैज्ञानिक और व्यावहारिक प्रबंधन की जानकारी देना है. प्रशिक्षण के दौरान कचरे की छंटाई, रीसाइक्लिंग, सर्कुलर इकोनॉमी और ‘मिशन लाइफ’ से जुड़े नवाचारों पर विशेष जोर दिया जाएगा.
कोर्स कन्वीनर प्रो आलोक सिन्हा ने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा आज की आवश्यकता है और यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को रोजगारोन्मुखी बनाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के भारत को ‘स्किल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनाने के विजन का भी उल्लेख किया.निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने ग्रीन स्किल्स को बढ़ावा देने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को अहम बताया. वहीं मुख्य अतिथि श्री रवि राज शर्मा ने शहरी कचरा प्रबंधन की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए इस पहल को समय की जरूरत बताया. कार्यक्रम का समापन संयोजक प्रो विपिन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है








