Advertisement

Dhanbad News: आइआइटी-आइएलएम में ‘वेस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्रोफेशनल’ पर ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

22/12/2025
Dhanbad News: आइआइटी-आइएलएम में ‘वेस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्रोफेशनल’ पर ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम के पर्यावरण विज्ञान व अभियंत्रण विभाग के इआइएसीपी कार्यक्रम केंद्र द्वारा सोमवार को तीन माह के ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (जीएसडीपी) सर्टिफिकेट कोर्स ‘वेस्ट ऑप्टिमाइजेशन प्रोफेशनल’ का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से सोमवार से 15 मार्च 2026 तक संचालित होगा.

उद्घाटन समारोह में धनबाद के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक, विद्यार्थी तथा बिहार, गोवा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

यह है कोर्स का उद्देश्य

कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक, बायोमेडिकल, ई-वेस्ट तथा कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट के वैज्ञानिक और व्यावहारिक प्रबंधन की जानकारी देना है. प्रशिक्षण के दौरान कचरे की छंटाई, रीसाइक्लिंग, सर्कुलर इकोनॉमी और ‘मिशन लाइफ’ से जुड़े नवाचारों पर विशेष जोर दिया जाएगा.

कोर्स कन्वीनर प्रो आलोक सिन्हा ने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा आज की आवश्यकता है और यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को रोजगारोन्मुखी बनाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के भारत को ‘स्किल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनाने के विजन का भी उल्लेख किया.

निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने ग्रीन स्किल्स को बढ़ावा देने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को अहम बताया. वहीं मुख्य अतिथि श्री रवि राज शर्मा ने शहरी कचरा प्रबंधन की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए इस पहल को समय की जरूरत बताया. कार्यक्रम का समापन संयोजक प्रो विपिन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
MAYANK TIWARI

लेखक के बारे में

MAYANK TIWARI

Contributor

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement