अपने पसंदीदा शहर चुनें

East Singhbhum News : प्रेमिका से धोखा, युवक ने घर में फांसी लगायी

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
East Singhbhum News : प्रेमिका से धोखा, युवक ने घर में फांसी लगायी

प्रेमिका ने दीघा चलने को कहा, नहीं जाने पर दूसरे लड़के के साथ चली गयी

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के इंचड़ासोल गांव से मंगलवार की शाम किराये के मकान में ओडिशा के झारपोखरिया निवासी मैक्स मिलन राणा (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग में मिला धोखा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मक्स मिलन राणा की प्रेमिका ने दीघा जाने की बात कही थी. उसके मना करने पर प्रेमिका दूसरे लड़के के साथ दीघा चली गयी. उसके बाद युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. उक्त युवक की शादी पहले हुई थी. पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया था.

किराये के मकान में अकेले रहता था युवक, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव निकाला

जानकारी के अनुसार, मैक्स मिलन राणा इंचड़ासोल स्थित किराये के मकान में अकेले रहता था. उसके कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी, तो ग्रामीणों ने बहरागोड़ा थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा पहुंचे. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर युवक का शव फंदे से लटका मिला. उसके पास से मिले आधार कार्ड में वर्तमान पता बोरागाड़िया पंचायत अंतर्गत केंदुडीहा गांव दर्ज है. वह मूल रूप से ओडिशा के झारपोखरिया का रहने वाला था.

मामा व परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, संस्था की मदद से होगा अंतिम संस्कार

थाना प्रभारी ने बुधवार को मृतक के मामा व परिजनों को बहरागोड़ा थाना बुलाया. परिजनों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया. मृतक के मामा पक्ष और पैतृक परिवार ने लिखित रूप में आवेदन दिया कि शव को लेने में असमर्थ हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय सामाजिक संस्था के सहयोग से युवक का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

बहरागोड़ा : प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा की माटीहाना पंचायत स्थित कोटशोल गांव निवासी गुलाब मार्डी की पुत्री जोबा मार्डी (17) ने मंगलवार की देर रात अपने घर के समीप एक पेड़ पर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर बुधवार की सुबह पुलिस पहुंची. परिजनों से घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण नाबालिग ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, गांव में पेड़ पर किशोरी का शव लटका देख हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. किशोरी के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store