पैसे मांगे जाने पर युवती कोशंका हुई और वह पचंबा थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पचंबा थाना की पुलिस तकनीकी सहायता से मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुए युवक तक पहुंची. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने दोबारा मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा. पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया.
युवक से हो रही पूछताछ
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक ने मोबाइल लौटाने के बदले रुपये की मांग क्यों की. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है









