बताया गया कि बराकर पुल के आसपास सड़क किनारे कई बड़े पेड़ स्थित हैं, जो रात के अंधेरे में वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते. खासकर ठंड के मौसम में जब घना कोहरा छा जाता है, तब इन पेड़ों की वजह से वाहन चालकों को सड़क का सही अंदाजा नहीं मिल पाता और प्राय: दुर्घटना हो जाती है. कई बार दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक इन पेड़ों से टकरा चुके हैं. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. रेडियम टेप लगाये जाने से रात व कोहरे में भी सड़क किनारे मौजूद पेड़ दूर से ही चमकते नजर आयेंगे, जिससे वाहन चालकों सतर्क होने का समय मिलेगा और दुर्घटना कम होगी.
लगातार शिकायत के बाद उठाया गया कदम
मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि डुमरी रोड में पेड़ों और अन्य कारणों से लगातार सड़क दुर्घटना की शिकायत मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह पहल की है. अन्य स्थानों को भी चिह्नित कर सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. मौके पर एसआई संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौके मौजूद थे.
-बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस की पहलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है









