अपने पसंदीदा शहर चुनें

हम सभी बुराई से दूर रहे, सच्चाई के मार्ग पर चलें : निदेशक

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
हम सभी बुराई से दूर रहे, सच्चाई के मार्ग पर चलें : निदेशक

हम सभी बुराई से दूर रहे, सच्चाई के मार्ग पर चलें : निदेशक

प्रतिनिधि, पालकोट

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. कार्यक्रम धूमधाम के साथ हुआ. सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक संजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल, विभागाध्यक्ष गायत्री गुप्ता, सह प्राचार्य मैत्री अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने चरनी के सामने मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. क्रिसमस का केट काटा गया. विद्यालय की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रभु यीशु के जन्म को एक नाटक से प्रस्तुत किया गया. विद्यालय निदेशक ने सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस आपसी भाईचारे का पर्व है. सभी कोई प्रेम के साथ आपसी मेलजोल के साथ रहे. प्रभु यीशु हर समय दूसरों की मदद किये. कभी बुराई का रास्ता नहीं अपनाये. इसलिए हम सभी प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें. हर बुराई से दूर रहते हुए दूसरों की मदद करें. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर मनाया जाता है. यह पर्व प्रेम का संदेश देता है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने सांता क्लोज बनकर बच्चों को टॉफी बांटे. विद्यालय के शिक्षकों ने क्रिसमस फ्रेंड बनकर एक दूसरे को गिफ्ट दिया. शिक्षिका रीता कुमारी, पूनम प्रसाद, अनु कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, उषा रानी, शोभा तिर्की, विनीता गुप्ता, तरन्नुम परवीन, पायल साहू, निहारिका सिंह, कविता कुमारी, कीर्ति साहू, सीमा शर्मा, सावित्री कुमारी, जय किशोर कुमार, विपुल कुमार केसरी, कृष्णा नंदन कुमार, राजेश खत्री, विकास सिंह, सूर्यनाथ सिंह समेत विद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store