अपने पसंदीदा शहर चुनें

झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

Prabhat Khabar
1 Jul, 2025
झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

ACB Trap: भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड के हजारीबाग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. हजारीबाग जिले के चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ममता वाहन के मालिक उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने इस मामले में एसीबी से शिकायत की थी. जांच में मामला सही पाए जाने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक्शन लिया और घूस लेते दबोच लिया.

ACB Trap: हजारीबाग-एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में बड़ी कार्रवाई की है. चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ममता वाहन से जुड़े बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में वह ममता वाहन के मालिक उज्ज्वल कुमार सिन्हा से घूस मांग रहे थे. इस मामले में शिकायत पर कार्रवाई की गयी और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांग रहे थे पांच हजार रुपए घूस

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव के रहनेवाले उज्ज्वल कुमार सिन्हा ममता वाहन के मालिक हैं. उन्होंने चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि ममता वाहन से संबंधित बिलों का भुगतान के लिए उनसे आग्रह किया था. इन बिलों पर हस्ताक्षर करने के एवज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. वह घूस देना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत हजारीबाग ACB से की.

ये भी पढ़ें: महाप्रभु ने राम परशुराम अवतार में दिया अलौकिक दर्शन, दशकों पुरानी है यह अनोखी परंपरा

एसीबी के अफसर कर रहे पूछताछ

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने त्वरित कार्रवाई की. जाल बिछाते हुए डॉ सतीश कुमार को तीन हजार रुपए घूस लेते दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में रखा जायेगा श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान, डीसी ने दिये जरूरी निर्देश

ये भी पढ़ें: हूल दिवस से पहले आदिवासियों पर ‘पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store