अपने पसंदीदा शहर चुनें

चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डॉन स्कूल में वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस गैदरिंग

Prabhat Khabar
19 Dec, 2025
चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डॉन स्कूल में वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस गैदरिंग

चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डाउन स्कूल तोरपा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव तथा क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया.

प्रतिनिधि, तोरपा.

चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डाउन स्कूल तोरपा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव तथा क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस अवसर पर पवित्र मिस्सा की गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उदघाटन संत जोसेफ हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर अरबिंद बारला, पंसस सोफिया सुल्ताना, स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुषमा आदि ने दीप जला कर किया. प्रेयर डांस तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने इसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नागपुरी, मुंडारी, असामिया, राजस्थानी, बंगाली, गालो डांस, छत्तीसगढ़ी, मराठी, गरबा आदि डांस प्रस्तुत खूब तालियां बटोरी. विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में विद्यालय के टॉपर्स व रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि फादर अरबिंद बारला, सिस्टर सुषमा तथा सोफिया सुल्ताना ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. फादर अरबिंद बारला ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है. अभिभावक सिर्फ शिक्षकों के भरोसे बच्चों को नहीं छोड़ें. अपने कामों के बीच समय निकालकर बच्चों को समय जरूर दें. उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म है. किसी भी परिस्थिति में मां-बाप को नहीं छोड़ें. मौके पर न्यू डॉन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर नीलम हेमरोम, कलीम खान, अख्तर अहमद, मुकुल दास, शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक व शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण : फादर अरबिंद बारला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store