अपने पसंदीदा शहर चुनें

प्रेम व शांति का संदेश देता है क्रिसमस

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
प्रेम व शांति का संदेश देता है क्रिसमस

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छह दिनी क्रिसमस मेला रविवार को संपन्न हुआ

प्रतिनिधि, तोरपा.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छह दिनी क्रिसमस मेला रविवार को संपन्न हुआ. मेला का आयोजन ऑल चर्चेस युवा क्रिसमस मेला समिति ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस दीन-दुखियों की जिंदगी में खुशियां लाने का पर्व है. खुशियों को केवल अपने तक सीमित न रखकर जरूरतमंदों की सेवा और हरसंभव मदद करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि प्रभु यीशु किसी एक समुदाय के नहीं, बल्कि समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए धरती पर आये. क्रिसमस प्रेम व शांति का संदेश देता है. विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष विश गुड़िया ने विधायक सुदीप गुड़िया, फादर तेज कुमार लिंडा, फादर रवि व जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी को शॉल व बुके भेंट कर सम्मानित किया. संचालन रजनी बागे ने किया.

कलाकारों ने बांधा समां : समापन समारोह में एआर म्यूजिक प्रोडक्शन, रांची के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया. मशहूर गायक अजीत रोशन और गायिकाएं पल्लवी सरधा, स्वीटी विधा व झरना बाड़ा ने एक से बढ़कर एक क्रिसमस गीत प्रस्तुत किए.“चरनी उपरे का तारा टिम-टिम चमकेला”, “जगत कर राजा यीशु जनम लेलंय” जैसे गीतों पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे.

इसी क्रम में पवित्र हृदय गिरजाघर, तोरपा में आयोजित क्रिसमस कार्निवाल में फादर रवि ने अपनी ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ गीतों की झड़ी लगा दी. “वी विश यू मैरी क्रिसमस” से शुरुआत कर “टुकुर-टुकुर देखेला रे”, “मरियम कर कोरा में प्रभु यीशु” सहित कई लोकप्रिय क्रिसमस गीतों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्रिसमस मेला

संपन्न, विधायक ने कहाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store