खूंटी. जिले के जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में खूंटी और तोरपा के विधायक के अनुपस्थित रहने को झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने जनता के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों का विधायक बनने का एक वर्ष होने को है. जिले के विकास से संबंधित इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होकर दोनों विधायकों ने बता दिया कि जन मुद्दों से उन्हें कोई मतलब नहीं है. महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित हुये एक सप्ताह हो गया और अब तक कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है. तोरपा और रनिया में जंगली हाथी के प्रकोप की रोकथाम को लेकर स्थायी समाधान की बात बैठक में रखी जानी चाहिए थी. इसके अलावा क्षेत्र के विकास और जनमुद्दों को बैठक में रखा जाना चाहिए था. बैठक में अनुपस्थित रहने से जिले की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि जतरा का उद्घाटन के लिए समय है पर जनमुद्दों को लेकर जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उनके पास समय नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





