अपने पसंदीदा शहर चुनें

अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिंग परिसर में मना क्रिसमस गैदरिंग

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिंग परिसर में मना क्रिसमस गैदरिंग

अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी व नर्सिंग परिसर में मना क्रिसमस गैदरिंग

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग परिसर में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस दौरान कॉलेज परिसर में आकर्षक चरनी व क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट, गुब्बारों से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने की. श्री भारती ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षणकर्मी को क्रिसमस की बधाई दी. कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम, शांति व सेवा का संदेश देता है. नर्सिंग व फार्मेसी के हर विद्यार्थी को अपने जीवन में प्रेम, शांति व सेवा का भाव रखना चाहिए. कहा कि चिकित्सा क्षेत्र पूरी तरह सेवा पर आधारित होता है. कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या अनमोला शिल्पी एक्का व फार्मेसी कॉलेज के इंचार्ज हम्माद रजा भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने प्रभु यिशु के जीवन से सिखने की बात छात्र-छात्राओं से कही. कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के बीच आपसी भाईचारा व एकता की भावना जागृत होती है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. क्रिसमस कैरल्स (प्रार्थना गीत) गाये व आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस दौरान सांता क्लॉज बने छात्र ने बच्चों व साथियों के बीच टॉफियां व उपहार के साथ-साथ खुशियां भी बांटी. अंत में केक काटकर क्रिसमस मनाया गया. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store