राष्ट्र-निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के दिये गये अविस्मरणीय योगदान को याद किया

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
राष्ट्र-निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के दिये गये अविस्मरणीय योगदान को याद किया

राष्ट्र-निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी के दिये गये अविस्मरणीय योगदान को याद किया

लातेहार ़ भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जिला भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस के मौके पर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ स्व वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया़ इस दौरान उनके राष्ट्र-निर्माण में दिये गये अविस्मरणीय योगदान को याद किया गया. मौके पर पंकज सिंह ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की आशा, विश्वास और आदर्शों के प्रतीक थे. उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन, विकास, एक भारत-श्रेष्ठ भारत और परमाणु शक्ति के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित की. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुशासन दिवस के मूल संदेश, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जनसरोकार को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी जी के विचार और कृतित्व से आज की राजनीति और प्रशासन को निरंतर प्रेरणा मिलती है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री अमलेश सिंह, बंशी यादव, राजीव रंजन पांडेय, गोविंद प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद, प्रमोद कुमार, बबन पासवान, आनंद सिंह, विवेक चंद्रवंशी, हरि ओम प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store