Advertisement
Home/Maharashtra/Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन जारी, NH-44 दूसरे दिन भी जाम, सीएम फडणवीस ने कर दी ऐसी अपील

Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन जारी, NH-44 दूसरे दिन भी जाम, सीएम फडणवीस ने कर दी ऐसी अपील

Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का प्रदर्शन जारी, NH-44 दूसरे दिन भी जाम, सीएम फडणवीस ने कर दी ऐसी अपील
Advertisement

Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. किसान अब भी एनएच 44 पर जमे हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों से बातचीत के लिए कॉल किया है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सरकार कर्ज माफी के खिलाफ कभी भी नहीं रही है. मंगलवार को पूर्व मंत्री काडू ने नागपुर में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया था. हजारों लोगों वाला यह ट्रैक्टर मार्च सोमवार को अमरावती जिले के चंदुरबाजार से शुरू हुआ और मंगलवार शाम नागपुर पहुंचने से पहले वर्धा में रुका.

Farmers Protest: पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में नागपुर में किसानों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है. वे कर्ज में डूबे किसानों के लिए तत्काल और बिना शर्त कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को जाम कर दिया है.

किसानों के मुद्दों को आंदोलन से नहीं, बातचीत से सुलझाएं: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू काडू से अपील की कि धरना प्रदर्शन करने के बजाय वह सरकार के साथ किसानों के मुद्दों पर चर्चा करें. फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के मुद्दों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, “आंदोलन से पहले, हमने एक बैठक बुलाई थी और आश्वासन दिया था कि बातचीत के जरिए संभावित समाधान निकाला जा सकता है. बच्चू काडू ने शुरुआत में सहमति जताई थी लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे जिसके कारण बैठक रद्द कर दी गई.”

कर्ज माफी के लिए समिति गठित की गई : फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य ने पहले ही किसानों के लिए 32,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर दी है. कर्ज माफी की मांग पर उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर विचार के लिए पहले ही एक समिति गठित कर दी है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता भारी बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों की मदद करना है. हमने कभी नहीं कहा कि हम कृषि कर्ज माफी के खिलाफ हैं.” उन्होंने आगे कहा, “सरकार किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.”

संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement