अपने पसंदीदा शहर चुनें

Rourkela News: सेल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आरएसपी की टीम पुरुष वर्ग में विजेता व महिला में उपविजेता बनी

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
Rourkela News: सेल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आरएसपी की टीम पुरुष वर्ग में विजेता व महिला में उपविजेता बनी

Rourkela News: सेल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में आरएसपी की टीम विजेता व महिला वर्ग में उपविजेता बनी है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से शनिवार को इस्पात इंडोर स्टेडियम में संपन्न सेल टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 में आरएसपी टीम ने पुरुष वर्ग के चैंपियन का खिताब जीता. आरएसपी की टीम ने फाइनल में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. आरएसपी वहीं, महिला टीम चैंपियनशिप में उप-विजेता रही, फाइनल में उसे डीएसपी महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा.

अनुशासन व टीमवर्क के विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला

आरएसपी सामग्री प्रबंधन के कार्यपालक निदेशक अनिल कुमार समापन पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. नगर-सेवाएं एवं सीएसआर के मुख्य महाप्रबंधक टीजी कानेकर (संयंत्र) व अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. अपने संबोधन में अनिल कुमार ने अनुशासन, टीमवर्क तथा स्वस्थ कार्य संस्कृति के विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला. आरएसपी पुरुष टीम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ संजय तिवारी, अनुभाग अधिकारी (वित्त एवं लेखा), राजेश चौरसिया एवं कनिष्ठ अभियंता (सामग्री प्रबंधन विभाग- भंडारण), अल्बर्ट किंडो शामिल थे . उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों में सेल निगमित कार्यालय, आइआइएससीओ इस्पात संयंत्र (आइएसपी), राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) तथा दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) शामिल थीं.

आरएसपी : सेल की शाबाश योजना में अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिंटरिंग प्लांट-3 (एसपी-3) विभाग में हाल ही में एक विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेल की ‘शाबाश योजना’ के अंतर्गत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट एवं नवाचारी योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) शेखर नारायण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सिन्टरिंग प्लांट-2) संतोष कुमार पाढ़ी, महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटरिंग प्लांट-3) कल्याण समाजदार तथा महाप्रबंधक प्रभारी (सिंटरिंग प्लांट-1) शुभ्रांशु चक्रवर्ती के साथ-साथ एसपी-1, एसपी-2 एवं एसपी-3 के अनुभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. नारायण ने सिंटरिंग प्लांटों के सुधार और दक्षता में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले पुरस्कार विजेताओं के अनुकरणीय प्रदर्शन और नवोन्मेषी प्रयासों की सराहना की. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सिन्टर प्लांट-1, सिन्टर प्लांट-2 तथा सिन्टर प्लांट-3 से दो-दो कर्मचारी/अधिकारी शामिल थे. इसके अतिरिक्त सीएमएम (आरसी (एम)), डिजाइन,एमएसएस एवं शॉप्स (मैकेनिकल) से चार कर्मचारी/अधिकारी भी सिन्टरिंग प्लांटों के लिए उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किये गये. कार्यक्रम का समन्वय प्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट-2) संदीप अवस्थी द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store