अपने पसंदीदा शहर चुनें

हादसे से बाल-बाल बची कालिंदी एक्सप्रेस, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान

Prabhat Khabar
12 Jul, 2025
हादसे से बाल-बाल बची कालिंदी एक्सप्रेस, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान

Kanpur News: भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस बड़ा हादसा होते-होते बची जब चौबेपुर के पास ट्रैक धंसने पर चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. ट्रेन 45 मिनट रुकी रही, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे. ड्राइवर की सतर्कता की सराहना हो रही है.

Kanpur News: चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक में गड़बड़ी महसूस होते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. हादसे की वजह भारी बारिश बनी, जिससे ट्रैक धंस गया था.

समय रहते रोकी गई ट्रेन

ट्रेन फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी, तभी मरियानी अंडरपास के नजदीक ट्रैक में झटके और हलचल महसूस होते ही चालक ने सतर्कता दिखाई और ट्रेन रोक दी. ट्रेन चालक के त्वरित निर्णय से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

45 मिनट रुकी रही ट्रेन

घटना के बाद कालिंदी एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही. कुछ यात्री डर के कारण ट्रेन से उतरकर पास के सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

मरम्मत के बाद आगे बढ़ी ट्रेन

रेलवे की इंजीनियरिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत की. इसके बाद ट्रेन को आगे प्रयागराज की ओर रवाना कर दिया गया. ट्रेन चालक की सतर्कता और सूझबूझ की हर ओर प्रशंसा की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने भी माना कि यदि समय रहते इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाए जाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store